ये है गंजेपन का देसी इलाज

गंजापन पुरुषों में होने वाली एक आम समस्या है. अगर आपके बाल रोजाना 100 से ज्यादा झड़ रहे हैं तो यह गंजेपन के शुरुआती लक्षण हो सकते हैं.

पहले जहां एक उम्र के बाद लोगों के बाल झड़ते थे लेकिन अब कम उम्र में ही गंजेपन की समस्या होने लगी है.

पहले जहां एक उम्र के बाद लोगों के बाल झड़ते थे लेकिन अब कम उम्र में ही गंजेपन की समस्या होने लगी है.

अपने खाने में विटामिन-सी युक्त चीजें लें. बालों की ग्रोथ के लिए विटामिन-सी की जरूरत होती है, ये बालों का झड़ना भी रोकता है.

उड़द की दाल को उबाल कर पीस लीजिए, रात को सोने से पहले इस लेप को सिर में लगाने से गंजापन दूर होता है.

मेथी को पूरी रात पानी में भिगो दें और सुबह पेस्ट बनाकर दही में मिला कर अपने बालों और जड़ों में लगाएं.

प्याज का पेस्ट भी गंजापन दूर करने में फायदेमंद है. इससे बालों का झड़ना बंद होगा.

कलौंजी पीस कर पानी में मिलाकर इस पानी से सिर धोएं. फायदा मिलेगा.

डिसक्लेमर: यहां बताई गई बातें सामान्य जानकारी पर आधारित हैं. gnttv.com इसकी पुष्टि नहीं करता है.