बहुत से लोगों के बालों में डैंड्रफ की दिक्कत हो जाती है. कई बार डैंड्रफ की वजह से लोगों को शर्मिंदगी भी झेलनी पड़ती है.
इसके लिए लोग न जाने कितने जतन करते हैं लेकिन डैंड्रफ है कि जाने का नाम ही नहीं लेता.
लेकिन क्या आप जानते हैं मेथी और दही की मदद से आप डैंड्रफ की दिक्कत दूर कर सकते हैं.
जीहां मेथी और दही ही वो देसी नुस्खा है जो डैंड्रफ को दूर करने में बेहद असरदार है.
2-4 चम्मच मेथी के दाने लें और रात में इसे पानी में भिगो दें. सुबह इसमें दही मिलाकर स्मूद पेस्ट बना लें.
इस पेस्ट को बालों के रूट से लेकर टिप में अच्छी तरह से लगाएं.
इसे 30 मिनट तक लगा हुआ छोड़ दें और फिर बालों को धो दें.
हफ्ते में दो बार इस देसी नुस्खे का इस्तेमाल करें. डैंड्रफ की समस्या दूर हो जाएगी.