हर व्यक्ति की चाहत होती है कि वह सुन्दर दिखे लेकिन सर्दियों में चेहरे की रंगत खोने लगती है.
प्रदूषण युक्त वातावरण, धूप, तनाव और गलत खान पान जैसे कारणों से चेहरे की चमक धीरे-धीरे फीकी पड़ती जाती है.
ग्लोइंग स्किन पाने के लिए लोग तरह-तरह के कॉस्मेटिक्स का यूज करते हैं. लेकिन कई बार ये स्किन को नुकसान ही पहुंचाती है.
ऐसे में कुछ घरेलू नुस्खों को अपनाने से स्किन, हेल्दी, ग्लोइंग, फेयर हो जाती है और कोई रिएक्शन भी नहीं होता है.
शहद
शहद ब्लीच की तरह काम करता है. इसे लगाने का सबसे अच्छा तरीका है कि इसे चेहरे पर पांच मिनट लगाकर छोड़ दें और बाद में गुनगुने पानी से चेहरा साफ कर लें.
दही
दही में मौजूद लैक्टिक एसिड चेहरे को चमक प्रदान करता है. दही से चेहरे पर मसाज करें और बाद में हल्के गुनगुने पानी से चेहरा साफ कर लें.
पपीता
पपीता एक नेचुरल ब्लीच है. पपीते का एक टुकड़ा काट लें और उसे अच्छी तरह से चेहरे पर मलें. करीब दो-तीन मिनट बाद चेहरा धो लें.
नींबू
नींबू स्किन के लिए चमत्कारी है. इसके रस को चेहरे पर लगाएं और कुछ देर बाद चेहरा धो लें.
टमाटर
एंटीऑक्सीडेंट व पोषक तत्वों से भरपूर टमाटर का पेस्ट बनाएं और उसे चेहरे पर लगाएं. इससे चेहरे के दाग-धब्बे दूर हो जाएंगे और रंग निखरने लगेगा.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें. GNTTV.COM इसकी पुष्टि नहीं करता है.)