मानसून में ऐसे रोकें झड़ते बाल

(Photos Credit: Unsplash/Social Media)

मानसून में झड़ते बालों की समस्या और बढ़ जाती है. इसे कम करने के लिए आप दादी-नानी के नुस्खे अपना सकते हैं. 

आप झड़ते बालों के लिए एक तेल सिर में लगा सकते हैं. 

एलोवेरा का तेल बनाने के लिए आपको एलोवेरा, मेथी के बीज और सरसों का तेल चाहिए होगा.

तेल बनाने के लिए 2 से 5 एलोवेरा लें और इनका जेल निकाल लें. 

अब मेथी के बीज लेकर उन्हें हल्का-हल्का कूट लें. 

सरसों के तेल में एलोवेरा जेल और मेथी के बीज डालें और इन्हें अच्छी तरह पका लें.

जब तेल का रंग बदल जाए तब इसे छान लें.

ठंडा होने के बाद तेल से सिर की मालिश करें. हफ्ते में दो बार इस तेल से सिर की मालिश करें.

नोट- यहां बताई गई बातें सामान्य जानकारी पर आधारित हैं. कुछ भी अपनाने से पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.