इन उपायों से धूप से चेहरा लाल होने से बचा सकते हैं

गर्मी के मौसम में तेज धूप से स्किन रेड हो जाती है. इसमें जलन भी होने लगता है.

Courtesy : Instagram

सनबर्न या एलर्जिक रिएक्शन की वजह से त्वचा लाल हो जाता है. कुछ उपाय करके इससे बचा जा सकता है.

Courtesy : Instagram

गर्मी के मौसम में स्किन पर गुलाब जल लगाना चाहिए. इससे स्किन को ठंडक पहुंचती है.

Courtesy : Instagram

चेहरे पर गुलाब जल में खीरे का रस मिलाकर भी लगा सकते हैं. इससे भी रेडनेस से राहत मिलती है.

Courtesy : Instagram

एलोवेरा जेल को चेहरे पर लगाने से रेडनेस और रैशेज की समस्या से छुटकारा मिलता है. एलोवेरा में एंटी-इफ्लेमेटरी और हीलिंग गुण होते हैं.

Courtesy : Instagram

धूप से स्किन लाल हो रहा है तो खाने पीने को लेकर भी सजग रहने की जरूरत है. ज्यादा ऑयली और मसालेदार फूड के सेवन से बचना चाहिए.

Courtesy : Instagram

स्किन को रेडनेस से बचाने के लिए सनस्क्रीन का इस्तेमाल करें. सनस्क्रीन हानिकारक यूवी किरणों को स्किन के सीधे संपर्क में आने से रोकता है.

Courtesy : Instagram

अगर रेडनेस की समस्या है तो बॉडी को हाइड्रेट रखने के लिए रोजाना करीब 8 गिलास पानी पीना चाहिए.

Courtesy : Instagram

स्किन को मॉइस्चराइज करना ना भूलें. इसके अलावा धूप में निकलें तो छाता लेकर निकलें या कपड़े से खुद को ढक कर निकलें.

Courtesy : Instagram