बारिश के मौसम में हो गए स्किन रैशेज, इन घरेलू नुस्खों से पाएं राहत
बारिश के मौसम में बहुत से लोगों को त्वचा संबंधी कई सारी समस्याएं होने लगती हैं. कई लोगों को गर्दन, चेहरे, हाथ, पैर, पीठ, कमर जैसे हिस्सों पर खुजली और रैशेज होने लगती है.
अगर आप भी बरसात के मौसम में इन समस्याओं से परेशान रहते हैं तो इससे राहत पाने के लिए खुछ आसान घरेलू नुस्खों को अपना सकते हैं.
नारियल के तेल में एंटीबैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं, जो स्किन संबंधी कई समस्याओं में असरदार होता है. यह स्किन रैशेज को रोकने के लिए नेचुरल मॉइश्चराइजर की तरह काम करता है.
एलोवेरा में एंटी बैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं, जो स्किन पर होने वाली सूजन और रेडनेस को कम करने में मदद करते हैं.
नीम की पत्तियों में एंटी बैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं. इसकी पत्तियों का पेस्ट खुजली या रैसेज वाली जगह पर लगाने पर राहत मिलती है.
बारिश के मौसम में रैशेज होने पर मुल्तानी मिट्टी लगाने पर काफी राहत मिलती है.
हल्दी में कई औषधीय गुण पाए जाते हैं, जो स्किन के लिए काफी फायदेमंद होते हैं. स्किन रैशेज वाली जगह पर हल्दी का पेस्ट लगाने पर बहुत आराम मिल सकता है.
लौंग के तेल में टीबैक्टीरियल और एंटीफंगल गुण पाए जाते हैं, जो शरीर को बैक्टिरियल और फंगल संक्रमण से बचाने में मददगार होते हैं. इसे स्किन को खुजली और इंफेक्शन पर लगाने से बहुत राहत मिल सकती है.
स्किन पर रैशेज हेने पर उन्हें बर्फ से सिकाई कर सकते हैं, इससे जलन और खुजली की परेशानी कम हो सकती है.