तेजी से सफेद हो रहे हैं बाल? अपनाएं ये घरेलू उपाय
बढ़ती उम्र और गलत लाइफ स्टाइल की वजह से बाल तेजी से सफेद होने लगते हैं. ये देखने में भी काफी खराब लगता है. आज आपको बालों को काला रखने के घरेलू उपाय बताएंगे.
इस बारे में एक्सपर्ट का कहना है कि गलत लाइफस्टाइल और खानपान की वजह से बाल जल्दी सफेद होने लगते हैं.
बालों के सफेद होने का कारण जेनेटिक, बॉडी में मेलेनिन की कमी और तनाव हो सकता है.
विटामिन सी से भरपूर आंवले में नारियल का तेल मिलाकर बालों पर लगाएं. इससे सफेद बालों की समस्या कम होती है.
आंवला पाउडर और तेल
ब्लैक टी बालों की हेल्थ के लिए बहुत अच्छी होती है. इसमें मैलेनिन और कैराटिनन होता है जो सफेद बालों को कवर करके उन्हें सफेद होने से रोकता है.
ब्लैक टी
करी पत्ता
करी पत्ता में प्रोटीन और बीटा कैरोटीन भरपूर मात्रा में पाया जाता है. ये बालों को लंबा, घना और काला बनाए रखने में मदद करता है. आप इसे नारियल के तेल में पकाकर लगा सकते हैं.
मेथी के दाने
इसके अंदर विटामिन-ए, के, सी, आयरन, कैल्शियम और फोलिक एसिड पाया जाता है, जो डैंड्रफ को रोकने और बालों की ग्रोथ और सफेद बालों को कम करने में मदद करता है. आप इसको पीसकर इसका पेस्ट बनाकर इस्तेमाल कर सकती हैं.
मेहंदी
बाजार में मिलने वाले कैमिकल से बेहतर है आप बालों में मेहंदी लगा लें. ये आपके बालों को सॉफ्ट, शाइनी और काला करेगा.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें. GNTTV.COM इसकी पुष्टि नहीं करता है.)