पीले दांतों को चमकाएंगे घरेलू नुस्खे
दांतों का रंग कई बार विभिन्न वजहों से पीला पड़ जाता है लेकिन बहुत ही आसानी से इन्हें चमकाया जा सकता है.
पकी हुई स्ट्रॉबरी के गूदे को दांतों पर रगड़ने से पीलापन खत्म होता है.
चारकोल को पीसकर चूर्ण बनाइए और उसका मंजन कीजिए.
बेकिंग सोडा से भी दांतों का पीलापन दूर होता है
साधारण नमक से मंजन करने पर न सिर्फ दांतों का पीलापन दूर होता है, बल्कि मसूड़ों में हुए इन्फेक्शन में भी यह लाभदायक है.
नींबू और संतरे के छिलकों को चबाएं और उन्हें दांतों पर रगड़ें.
सरसों के तेल में नमक मिलाकर दांतों पर कुछ देर के लिए मसाज करने से फायदा होता है.
दांतों को साफ करने के लिए केले के छिलके का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.