(Photos Credit: Pexels/Meta AI)
आमतौर पर कई लोग पिंपल की समस्या से जूझ रहे होते हैं. जिससे निजात पाने के लिए लोग कई महंगे-महंगे प्रोडक्ट इस्तेमाल करते हैं.
लाख कोशिशों को बाद भी आपको मनचाहा रिजल्ट नहीं मिलता है. ऐसे में, आप इस समस्या के लिए घरेलू और किफायती इलाज ट्राई कर सकते हैं.
आज हम आपको बता रहे हैं दो ऐसी चीजों के बारे में, जिनके सेवन सेआपके कील-मुहांसे और झुर्रियां रातों-रात गायब हो जाएंगी.
आप बस लेना है इमली और धनिया. जी हां, किसी भी किचन में इमली और हरा धनिया आसानी से उपलब्ध होते हैं.
इमली और धनिया का पानी एक नेचुरल रेमेडी है जो आपकी त्वचा के लिए चमत्कारी साबित हो सकती है.
इसे बनाने के लिए आप पानी में थोड़ी इमली और धनिया पत्ती भिगोकर रख सकते हैं. कुछ घंटे बाद या रातभर बाद इस पानी का सेवन करें.
इमली धनिया का पानी फ्री रेडिकल्स से लड़ने में मदद करते हैं, साथ ही झुर्रियों और फाइन लाइन को कम करते हैं.
यह पानी त्वचा से कील मुहासे हटाने के साथ काले धब्बों और हाइपरपिग्मेंटेशन को कम करने में मदद करता है.
दरअसल, इमली में एंटीऑक्सिडेंट्स होते हैं जो फ्री रैडिकल्स से लड़कर झुर्रियों को कम करते हैं. यह स्किन के लिए अच्छी होती है.
धनिया में में मिनरल्स, विटामिन्स और जरूरी ऑइल होते हैं. इसकी एंटीबैक्टीरियल और एंटीफंगल प्रॉपर्टीज कील-मुहांसों को जड़ से मिटाती हैं.
हालांकि, अगर आपको किसी भी प्रकार की एलर्जी हो तो इस्तेमाल से पहले डॉक्टर से कंसल्ट जरूर करें.