बाथरूम की बदबू से छुटकारा पाने के नुस्खे

बाथरूम की बदबू दूर भगाने के लिए अगर आप महंगे एयर फ्रेशनर का इस्तेमाल करते हैं तो वहीं रुक जाइए.

आपके घर में पड़ी ये चीजें आपके बाथरूम की बदबू को नेचुरली हटा सकती हैं, आइए जानते हैं कैसे.

1. कटे हुए नींबू या नींबू के रस को बाथरूम की खिड़की के पास रखने से नींबू अपनी प्राकृतिक खुशबू से बदबू को हटा सकता है.

2. बेकिंग सोडा को सूखे नींबू के पाउडर में मिलाकर बाथरूम में रखने से यह बदबू को सोख लेता है.

3. एक छोटा बाउल कॉफी बीन्स बाथरूम में रखने से कॉफी अपनी महक छोड़कर बदबू को सोख लेगी.

4. एक बाउल बारीक किए हुए ताजा पुदीने के पत्ते के साथ लौंग मिलाकर रखने से बाथरूम की बदबू हट जाएगी और हवा फ्रेश हो जाएगी.

5. संतरे के छिलके को फेंकने की बजाय उसमें कपूर मिलाकर खिड़की के पास रखने से बदबू नहीं आती.

इन सरल उपायों को अपनाकर आप बाथरूम की बदबू भगा सकते हैं.