गर्मियों में फट रहे हैं होंठ तो अपनाएं ये घरेलू उपाय

गर्मी के मौसम में होंठ सूखने और फटने लगते हैं. होंठों से खून आने लगता है और दर्द होता है.

Courtesy : Instagram

होंठ पर नारियल का तेल लगाना चाहिए. इससे होंठ सॉफ्ट होते हैं. नारियल का तेल नेचुरल तौर पर मॉश्चराइजर का काम करता है.

नारियल के तेल में फैटी एसिड पाया जाता है, जो हमारी त्वचा को हाइड्रेट रखने में मदद करता है.

Courtesy : Instagram

अगर आपके होंठों में ड्राइनेस की वजह से जलन हो रही है तो ग्रीन टी बैग आपको आराम पहुंचा सकता है. गर्म पानी में ग्रीन टी बैग डालकर बाहर निकालें और इसे होंठों पर रखें.

Courtesy : Instagram

फटे होंठों के लिए शहद का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. शहद में हीलिंग पॉवर अधिक होती है, जिससे आपके फटे होंठ ठीक हो जाते हैं.

Courtesy : Instagram

खीरा में 90 फीसदी के आसपास पानी पाया जाता है. इसके सेवन से होंठ मुलायम होता है.

Courtesy : Instagram

खीरे के रस को 10 से 15 मिनट के लिए होंठों पर लगाने से होंठ मुलायम होते हैं.

Courtesy : Instagram

गुलाब जल और ग्लिसरीन का पेस्ट बनाइए और उसे रात को सोने से पहले होंठों पर लगाएं. जल्द ही फटे होंठों से राहत मिलेगी.

Courtesy : Instagram

रात को सोने से पहले नाभि पर सरकों का तेल लगाएं. इससे होंठ फटने की समस्या दूर होती है.

Courtesy : Instagram

गुलाब की पत्तियों को पीस कर उसमें मलाई मिलाएं और उसको होंठों पर लगाएं. इससे होंठ मुलायम होते हैं.

Courtesy : Instagram

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है.

Courtesy : Instagram