सर्दियों में सूखते हैं होठ, करें ये काम

By- Surabhi

सर्दियों में कई लोगों को ड्राई लिप्स की समस्या हो जाती है. इस वजह से आपको बारबार लिप बाम लगाना पड़ता है. आज हम आपको कुछ उपाय बताएंगे जिससे आपकी ये समस्या खत्म हो जाएगी.

होठों के बार-बार सूखने की समस्या के कई सारे कारण हो सकते हैं. इनमें तेज धूप, हवा, ठंड और सर्द हवा, डिहाइड्रेशन मुख्य हैं.

क्या है वजह?

जब होठों की नमी खो जाती है तो उन्हें प्रोटेक्ट करने वाली स्किन लेयर टूटने लगती है.

 होठों को सूखने से बचाने के लिए उनमें पैट्रोलियम जैली या बी वैक्स लगाएं.

कई बार बॉडी में पानी की कमी की वजह से भी होंठ सूखने लगते हैं इसलिए पर्याप्त मात्रा में पानी पिएं.

अगर आप सर्दियों में फटे होंठों से परेशान रहते हैं तो इसके लिए रोज सोने से पहले होंठो पर बादाम का तेल लगाएं. अपने लिप्स की 5 मिनट तक हल्की मसाज करें.

होंठों पर मलाई लगाने से होंठ मलाई जैसे मुलायम हो जाते हैं.

जिन लोगों को फटे होंठ की समस्या ज्यादा रहती है वो होंठों पर शहद का इस्तेमाल करें.

लिप्स एक्सफोलिएट भी कर सकते हैं. इसके लिए चीनी की मदद से स्क्रब तैयार करें

शुगर स्क्रब

एक चम्मच सी सॉल्ट और चीनी लें. इसमें एक चम्मच शहद मिलाकर अच्छे से मिक्स कर लें. होंठों पर कॉटन से धीरे-धीरे लगाएं और फिर धो लें.

कैसे बनाएं स्क्रब?