मुस्कुराते वक्त अगर आपके पीले दांत नजर आएं तो आप न सिर्फ हंसी का पात्र बन सकते हैं.
कई लोगों की पर्सनालटी तो अच्छी होती है लेकिन दांतों का पीलापन उनकी रंगत छीन लेता है.
यहां पीले दांतों को मोतियों की तरह सफेद करने के कुछ टिप्स दिए जा रहे हैं.
पीले दांतों की समस्या के लिए अपने दांतों में सरसों के तेल और नमक से मालिश करें.
दांतों से पीलापन हटाने के लिए नीम का पाउडर लें और ब्रश से दांतों की सफाई करें.
दांत सफेद बनाने में नींबू का छिलका कारगर साबित होता है.
दांतों को सफेद करने में भी केले के छिलके का इस्तेमाल किया जा सकता है.
स्ट्रॉबेरी में मैलिक ऐसिड नाम का नैचरल इन्जाइम पाया जाता है जो दांतों का पीलापन दूर कर नैचुरली उन्हें सफेद बनाने में मदद करता है.