सोने के पुराने गहनों को चमकाने के घरेलू उपाय

कई साल के इस्तेमाल के बाद सोने में मैल जमा होने लगती है या वक्त के साथ सोने की चमक फीकी होने लगती है. फिर इससे पहनने में हिचकिचाहट होती है.

अगर आप भी सोने के हार, कंगर, झुमके और अंगूठी में नए जैसी चमक लाना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको सुनार के पास जाने की जरूरत नहीं, घर में ही इसका देसी जुगाड़ मौजूद है.

बेकिंग सोडा का इस्तेमाल खाना बनाने में किया जाता है. हालांकि आप इससे सोने के गहनों को साफ कर सकते हैं.

इसके लिए गुनगुने पानी में दो चम्मच बेकिंग सोडा मिलाकर पेस्ट बना लें. अब इसमें गहनों को आधे घंट के लिए भिगो दें.

फिर धीरे-धीरे गहनों को रगड़ें ताकि गंदगी और दाग हट जाएं. आप चाहे तो टूथब्रश की जगह मुलायम कपड़े का इस्तेमाल कर सकते हैं.

सोने के गहने को साफ करने के लिए भूलकर भी ब्लीच का इस्तेमाल न करें, इससे जूलरी का रंग उतर जाता है.  

गोल्ड से बनी चीजों को अलग-अलग रखें. अगर ऐसा नहीं करेंगे तो इसमें स्क्रैच पड़ने का खतरा पैदा हो जाता है.