...तो ऐसे रुक जाएगा हेयर फॉल

(Photos Credit: Unsplash/Pexels/Piabay)

अपने बालों को घना, काला और मुलायम करने के लिए आप आंवले का इस्तेमाल कर सकते हैं. 

आंवला न सिर्फ बालों को मजबूती देता है बल्कि बालों को बढ़ाने में भी मदद करता है. यह विटामिन सी से भरपूर होता है. इससे हेयर फॉलिकल्स को मजबूती मिलती है.

आंवला के एंटीफंगल गुण डैंड्रफ को दूर करते हैं और इसे बालों पर सही तरह से लगाया जाए तो बालों के लगातार झड़ने की दिक्कत से भी छुटकारा मिल जाता है. आइए जानते हैं आंवला संग किन-किन चीजों को मिलाकर बालों पर लगाने से बेहतर लाभ मिलेगा.

आप बालों पर आंवला और दही का हेयर मास्क बनाकर लगा सकते हैं. इस हेयर मास्क को बनाने के लिए एक कटोरी में आंवला का पाउडर, जरूरत के अनुसार दही और नारियल का तेल मिला लें. इस मिश्रण को बालों पर लगाकर आधा घंटा रखें और फिर धोकर साफ कर लें.

बालों पर आंवला और करी पत्ते को लगाने पर स्कैल्प को विटामिन बी6, विटामिन सी, प्रोटीन, फाइबर, अमीनो एसिड्स और फाइबर मिलते हैं. इससे बालों के जरूरत से ज्यादा पतले होने की दिक्कत दूर होती है और बालों को मजबूती मिलती है.

हेयर मास्क बनाने के लिए आंवला को छोटे टुकड़ों में काटें और करी पत्तों के साथ मिलाकर ब्लेंड कर लें. इस हेयर मास्क को बालों पर एक से डेढ़ घंटे लगाकर रखने के बाद सिर धो लें. बेहतर लाभ के लिए हफ्ते में एक बार इस हेयर मास्क को बालों पर लगाएं.

आंवला पाउडर और शहद को लेकर पेस्ट बना लें. इस हेयर मास्क को बालों पर आधे घंटे लगाकर रखने के बाद शैंपू से धोकर साफ कर लें. कुछ दिनों तक सप्ताह में एक-दो बार ऐसा करने आपके बाल घने, काले और मुलायम हो जाएंगे.

आंवला और ऑलिव ऑयल को लगाने से भी बाल मजबूत होते हैं. बालों पर यह हेयर मास्क लगाने के लिए 2 चम्मच आंवला पाउडर में जरूरत के अनुसार ऑलिव ऑयल डालकर पेस्ट तैयार करें. इस मास्क को बालों पर लगाएं और कुछ देर बाद पानी से धो लें.

आंवला और भृंगराज का पाउडर लेकर पानी के साथ पेस्ट बनाएं. इसे बालों की जड़ों से सिरों तक आधा घंटा लगाकर रखने के बाद पानी से धो लें. इससे बालों की जड़ें मजबूत होने लगती हैं. हेयर फॉल नहीं होगा.