(Photo Credit: Unsplash)
दिनभर जूता मोजा पहने रखने के बाद पैरों से बदबू आना बहुत आम बात है.
इसकी कई वजह हो सकती हैं. जैसे जूतों को लंबे समय तक न धोना या पैरों से ज्यादा पसीना आना.
लेकिन आप इस बदबू को दूर कर सकते हैं. इसके लिए कई उपाय कर सकते हैं.
जूते और मोजे को धोने के बाद धूप में जरूर रखें.
जूतों से बदबू को हटाने के लिए विनेगर को पानी में मिलाकर स्प्रे कर सकते हैं.
गंदगी और बदबू को हटाने में बेकिंग सोडा भी का आ सकता है.
खट्टे फलों के छिलकों को जूतों में रख दें. इससे सारी स्मेल खत्म हो जाएगी.
हमेशा कॉटन के साफ मोजे ही पहनें.
मोजे धोने के लिए डिटर्जेंट और कंफर्ट का इस्तेमाल करें.
डिस्क्लेमर: यहां कही गई बातें सामान्य जानकारी पर आधारित हैं. Gnttv.com इसकी पुष्टि नहीं करता है.