(Photos: Unsplash)
होंठ का फटना और ड्राई होना आम बात है. होठ को फटने से बचाने के लिए बहुत मेहनत करनी पड़ती है.
लेकिन आप घर पर इलायची की मदद से लिप बाम बना सकते हैं. ये लिप बाम होंठों को फटने नहीं देता है.
इलायची में एंटी-बैक्टीरियल और नेचुरल सूदिंग गुण पाए जाते हैं.
इलायची आपके होठों को हाइड्रेटेड रखता है, फटने से बचाता है और पिगमेंटेशन कम करता है.
इसे बनाने के लिए आपको बादाम का तेल, कोकोआ बटर, बी वैक्स, वेनिला एक्सट्रैक्ट और इलायची एसेंशियल ऑयल की जरूरत होगी.
विधि- सबसे पहले बादाम तेल, कोकोआ बटर और बीवैक्स को गर्म करें.
इसके बाद इस मिक्सचर में वेनिला एक्सट्रैक्ट और इलायची ऑयल मिक्स करें.
अब इसे ठंडा होने दें और एक डिब्बी में स्टोर कर लें.
आप इस लिप बाम को दिन में 2-3 बार लगाएं.