pexels pho 1739792937 2

बस लगाएं ये फेस पैक...चेहरे पर आएगा गजब का निखार

gnttv com logo

(Photos: Unsplash)

pexels pho 1739792938

अगर आपका चेहरा भी धूप से डल हो गया और और टैनिंग नहीं जा रही है तो हम आपके लिए एक दमदार नुस्खा लेकर आए हैं.

pexels pho 1739792939

ये नुस्खा न सिर्फ आपके चेहरे की रौनक लौटाएगा बल्कि इसके साइड इफेक्ट भी नहीं है.

pexels pho 1739792937 1

आप इस फेस पैक को घर पर मौजूद चीजों से ही तैयार कर सकते हैं.

इस पैक को बनाने के लिए सबसे पहले दो चम्मच बेसन और एक चुटकी हल्दी लें.

इस इसमें दही, ग्लिसरीन, एलोवेरा और शहद मिलाकर अच्छे सेपेस्ट तैयार कर लें.

अब गुलाब जल से अपना चेहरा साफ कर लें और चेहरे पर इस पैक को अप्लाई करें. 

30 मिनट बाद इस पैक को चेहरे पर लगा रहने दें फिर ठंडे पानी से धो लें.

आपको तुरंत फर्क देखने को मिलेगा. अच्छे रिजल्ट के लिए हफ्ते में एक बार इसे जरूर लगाएं.