(Photos Credit: Pexels/Meta AI)
चेहरे को स्क्रब्स करने से त्वचा पर जमी डेड स्किन सेल्स हट जाती हैं और स्किन साफ नजर आने लगती है.
स्क्रब हमारी त्वचा के ब्लैकहेड्स और व्हाइटहेटस को हटाने में काफी ज्यादा मदद करता है.
इसके लिए आप बाजार के महंगे और रासायनिक स्क्रब की जगह घर पर नैचुरल तरीके से बने स्क्रब का इस्तेमाल कर सकते हैं.
तो चलिए जानते हैं घर पर किचन में मौजूद चीजों से DIY फेशियल स्क्रब बनाने का तरीका.
कॉफी का स्क्रब कॉफी का स्क्रब स्किन को निखारता है और टैनिंग को भी दूर करता है. कॉफी स्क्रब बनाने के लिए एक से डेढ़ चम्मच कॉफी में एक चम्मच शहद डालकर पेस्ट बना लें. अब हल्के हाथों से अपने फेस पर स्क्रब करें.
ओटमील स्क्रब ओटमील स्क्रब हर तरह के स्किन के लिए फायदेमंद होता है. इस स्क्रब को बनाने के लिए ओटमील को बारीक से पीस लें. फिर बराबर मात्रा में ओटमील और दही को मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें. इसके बाद इसे हलके हाथों से चेहरे पर मलें. उसके बाद पानी से चेहरा साफ कर लें.
चीनी का स्क्रब एक चम्मच बारीक चीनी में एक चम्मच नारियल तेल और एक चम्मच नींबू मिला कर पेस्ट बना लें. फिर इसे हल्के हाथों से चेहरे पर मलने के बाद चेहरा धो लें.
टमाटर का स्क्रब टमाटर स्किन के लिए क्लिंजर का काम करता है. टमाटर को काटकर उसमें चीनी मिलाकर उसे चेहरे पर मलें और थोड़े देर बाद चेहरे को पानी से धो लें.
चावल का स्क्रब चावल को पीसकर पाउडर बना लें. फिर एक चम्मच चावल के पाउडर को शहद के साथ मिलाकर चेहरे पर स्क्रब करें. फिर इसे साफ पानी से धो लें.