होममेड मिल्क मास्क से सर्दियों में पाएं ग्लोइंग स्किन

(Photos Credit: Pexels/Meta AI)

सर्दियां आते ही हमारी स्किन रूखी, बेजान और डल होने लगती है. ठंडी हवा, धुंल और प्रदूषण से हमारी स्किन को खास देखभाल की जरूरत होती है.

लेकिन आपको महंगे प्रोडक्ट्स खरीदने की जरूरत नहीं है. बल्कि कुछ आसान घरेलू तरीकों को अपनाकर आप अपनी स्किन को ग्लोइंग और मॉइश्चराइज रख सकते हैं. 

तो आइए जानते हैं एक होममेड मिल्क मास्क के बारे में, जो आपकी स्किन का पूरा ख्याल रखेगा.

इसे बनाने के लिए आप 1 बड़ा चम्मच ओट्स का पाउडर, 1/4 कप दूध और 1 टेबलस्पून शहद को मिलाकर तैयार करें. 

अब इस मास्क को लगाने के लिए सबसे पहले अपने चहरे हो गुलाब जल की मदद से अच्छी तरह से साफ कर ले.

फिर इस मास्क को 15 मिनट तक स्किन पर छोड़ दें. ये स्किन को पोषण देगा और सर्दियों में होने वाली डलनेस से बचाएगा.

दूध और शहद का यह मास्क सर्दियों में स्किन पर होने वाली लालिमा और छोटे-छोटे इंफेक्शन्स को दूर करता है.

शहद और दूध का कॉम्बिनेशन आपकी स्किन को अंदर से हाइड्रेट रखता है, जिससे मॉइश्चर लॉस नहीं होता. 

इस मास्क में मौजूद सामग्री नेचुरल ग्लो लाने का काम करती हैं, जिससे स्किन दमकती रहती है.

स्किन केयर करते समय अपनी गर्दन को न भूलें. जो भी फेस पर लगाएं,उसे गर्दन पर भी अप्लाई करें. इस मास्क को नियमित रूप से इस्तेमाल करने से आपका स्किन टोन को भी बेहतर बनाने में मदद करता है.