(Photos Credit: Unsplash/Pexels/Piabay)
अगर अंडरआर्म्स काले हों तो अक्सर लोगों को शर्म आती है. बहुत सी लड़कियां तो इस वजह से स्लीवलैस कपड़े भी नहीं पहन पाती हैं.
हर कोई चाहता है कि उनके अंडरआर्म्स साफ-सुथरें हों. इसके लिए कई तरह के प्रोडक्ट्स भी इस्तेमाल करते हैं
लेकिन आज हम आपको बता रहे हैं बहुत ही आसान घरेलू तरीके, जिन्हें आप आंडरआर्म्स का कालापन कम या खत्म करने के लिए ट्राई कर सकती हैं.
सबसे पहले नींबू के रस में थोड़ा बेकिंग सोड़ा मिलाकर पेस्ट बनाएं और इसे आंडरआर्म्स में लगाएं. नींबू नेचूरल ब्लीचिंग एजेंट है और बेकिंग सोड़ा गंदगी हटाता है.
दही में हल्दी मिलाकर पेस्ट बनाएं और इसे आंडरआर्म्स में लगाएं. कम से कम 15 मिनट लगाकर रखें और फिर गीले कपड़े से साफ कर लें.
आलू के रस में एलोवेरा जूस मिला लें. और इस अपने आंडरआर्म्स में लगाकर 20 मिनट रखें और फिर ठंडे पानी से धो लें. इसे आर सप्ताह में तीन-चार बार इस्तेमाल कर सकते हैं.
नारियल के तेल में ब्राउन शुगर मिलाकर स्क्रब बना लें. इसे आंडरआर्म्स में धीरे-धीरे मसाज करें और हल्के गर्म पानमी से धो लें.
खीरे के रस में गुलाब जल मिलाकर कॉटन पैड की मदद से आंडरआर्म्स में लगाएं. नेचुरली सूखने दें और फिर धो लें.
दूध में बेसन मिलाएं और इसे आंडरआर्म्स में लगाकर रखें. 15-20 मिनट बाद धो लें. इन तरीकों से आपकी काफी मदद होगी.