इन होममेड स्क्रब से स्किन रहेगी खिली-खिली, आज ही करें ट्राई 

(Photos Credit: Pexels) 

ग्लोइंग स्किन पाना हर किसी का सपना होता है. लेकिन बढ़ती उम्र, प्रदूषण और बिजी लाइफस्टाइल के चलते हम खुद पर खास ध्यान नहीं दे पाते.

नतीजन हम केमिकल वाले प्रोडक्ट खरीदे लेते हैं जो हमारी त्वचा को और भी नुकसान पहुंचा सकती है.

तो चलिए आज हम आपको बताते हैं कुछ ऐसे होममेड स्क्रब के बारे में जो आपको घर बैठे ग्लोइंग स्किन दे सकते हैं.

चीनी का स्क्रब 1 चम्मच चीनी को, 1 चम्मच जैतून के तेल या शहद मिक्स करें. ये स्क्रब हफ्ते में दो बार इस्तेमाल करें.

कॉफी स्क्रब कॉफी पाउडर और नारियल का तेल मिक्स करें. ये स्क्रब से चेहरे पर मसाज करें और गुनगुने पानी से धो लें.

चावल के आटे का स्क्रब चावल के आटे को दही या कच्चे दूध में मिलाएं. चावल के आटे में मौजूद एक्सफोलिएंट स्किन को चमकदार बनाता है. 

नमक का स्क्रब नमक को जैतून के तेल के साथ मिलाएं. इसे त्वचा पर लगाएं और धीरे-धीरे स्क्रब करें.

केले का स्क्रब एक पके केले को मैश करके उसमें चीनी मिला लें. केले में विटामिन और एंटीऑक्सीडेंट भरपूर मात्रा पाई जाती है. इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाएं, हल्के हाथ से स्क्रब करें और गुनगुने पानी से धो लें.

आटे का स्क्रब गेहूं के आटे को शहद के साथ मिलाकर पेस्ट बना लें. इसे स्किन पर मसाज करें और गर्म पानी से धो लें.