होटल में चौथी मंजिल से ऊपर कमरा बुक क्यों ना करें?

जब लोग घूमने जाते हैं तो कई लोग होटल में टॉप फ्लोर वाला कमरा ढूंढते हैं, जबकि कई लोग ग्राउंड फ्लोर पर रहना चाहते हैं. लेकिन एक्सपर्ट्स कुछ और ही कहते हैं.

Courtesy: Instagram

लेकिन एक्सपर्ट का कहना है कि होटल में चौथे फ्लोर से ऊपर का कमरा कभी भी बुक नहीं करना चाहिए और ना ही ग्राउंड फ्लोर का कमरा बुक करना चाहिए.

Courtesy: Instagram

एक एक्सपर्ट Lloyd Figgins हैं, जो लोगों के साथ घूमने-फिरने का अनुभव शेयर करते हैं और टिप्स देते हैं.

Courtesy: Instagram

लॉयड फिगिंस ने 80 से ज्यादा देशों में काम किया है. उन्होंने 'ट्रैवल सर्वाइवल गाइड' नाम की किताब भी लिखी है.

Courtesy: Instagram

द सन की एक रिपोर्ट के मुताबिक लॉयड फिगिंस ने होटल में चौथी मंजिल से ऊपर और ग्राउंड फ्लोर का कमरा बुक नहीं करने के पीछे 2 बड़ी वजह बताई है.

Courtesy: Instagram

लॉयड के मुताबिक ज्यादातर होटलों में फायर सेफ्टी सिक्योरिटी को लेकर लापरवाही बरती जाती है.

Courtesy: Instagram

उनका कहना है कि अगर अचानक आग लग जाती है तो चौथी मंजिल से उतरना मुश्किल होगा. आप आग में फंस सकते हैं.

Courtesy: Instagram

लॉयड के मुताबिक होटल में सबसे सेफ दूसरी और तीसरी मंजिल का कमरा होता है. अगर आग लगने की घटना होती भी है तो आसानी से नीचे उतरा जा सकता है.

Courtesy: Instagram

लॉयड फिगिंस होटल में ग्राउंड फ्लोर पर भी कमरा बुक नहीं करने की सलाह देते हैं और इसके लिए उनका कुछ और तर्क है.

Courtesy: Instagram

लॉयड बताते हैं कि होटल में सिक्योरिटी खूब होती है, लेकिन इसके बावजूद चोरियां होती हैं. उनका मानना है कि चोर अक्सर ग्राउंड फ्लोर पर रेस्टोरेंट या रिसेप्शन एरिया में नजर रखते हैं.

Courtesy: Instagram