WhatsApp Image 2025 02 28 at 125120 PM 1ITG 1740727457290

बालों एलोवेरा और कपूर लगाने के फायदे

gnttv com logo
photo 1599 1740727267

हर किसी को लंबे बालों की चाहत होती है. लोग इसके लिए ना जाने कितने नुस्खे अपनाते हैं.

photo 1564 1740727267

लड़कियां तो अपने बाल लंबे करने के लिए कई तरह के हेयर प्रोडक्ट का इस्तेमाल करती हैं.

photo 1496 1740727246

लेकिन आप सिर्फ एलोवेरा और कपूर लगाकर भी अपने बालों को दोगुनी तेजी से बढ़ा सकते हैं.

कपूर न केवल बालों और स्किन के लिए फायदेमंद है, बल्कि फंगल इन्फेक्शन और खुजली जैसी समस्याओं को भी जड़ से खत्म कर सकता है.

कपूर और एलोवेरा जेल का मिश्रण एक जादुई नुस्खा है जो स्किन और बालों के लिए बेहद फायदेमंद है.

इसे तैयार करने के लिए सबसे पहले दो टैबलेट कपूर को क्रश करके पाउडर बना लें. फिर इसमें दो टेबल स्पून नारियल तेल मिलाएं.

इन दोनों इंग्रेडिएंट्स को अच्छी तरह से मिक्स करें और फिर इसमें तीन से चार टेबल स्पून एलोवेरा जेल मिलाएं.

इस मिश्रण को तब तक मिक्स करें जब तक यह क्रीमी टेक्सचर में न आ जाए. इस मिश्रण को बालों की पूरी लेंथ और स्कैल्प पर अप्लाई करें.

आधे घंटे बाद शैम्पू कर लें. सप्ताह में एक से दो बार इसका इस्तेमाल करें.