कहीं पॉल्यूशन से परेशान तो नहीं आपका पालतू जानवर?

(Photos Credit: Unsplash/pexels)

हम सभी जानते हैं कि दिल्ली का प्रदूषण हम सभी के लिए कितना खतरनाक है. यहां के बढ़ते प्रदूषण के कारण इंसान तो इंसान, जानवर भी परेशान हैं. 

जहां इंसान अपना दुख बोलकर जाहिर कर देते है, वहीं बेजुबान जानवर अपना दर्द बयां नहीं कर पाते. जिसे समझना काफी मुश्किल हो जाता है.

तो चलिए आज हम आपको कुछ ऐसे साइन के बारे में बताएंगे जिनसे आप समझ पाएंगे कि आपका पालतू जानवर पॉल्यूशन से परेशानी झेल रहा है या नहीं.

बुलडॉग और पर्शियन कैट्स जैसी नस्लों को सांस लेने की दिक्कत ज्यादा होती है. 

इतना ही नहीं, अपने छोटे शरीर और ज्यादा सांस लेने के कारण, पालतू जानवर इंसानों की तुलना में ज्यादा प्रदूषण वाली हवा अंदर लेते हैं. जिनसे उन्हें कई तरह की दिक्कतें हो सकती हैं.

उन्हें सांस लेने की दिक्कत के अलावा आंखों और त्वचा में जलन, कमजोर इम्यूनिटी, एलर्जी और दिल और फेफड़ों से जुड़ी समस्याएं भी हो सकती हैं.

तो आखिर वे कौनसे लक्षण हैं जिनके दिखने पर आपको अपने पालतू जानवर के लिए चिंतित होना चाहिए?

लगातार खांसी, तेजी से सांस लेना या सांस लेने में दिक्कत, लगातार छींक आना, थकान, लाल आंखें, खाना न खाना, सुस्ती और नाक से बलगम आना इसके लक्षण हो सकते हैं.

इसके अलावा अगर आपके पेट के पीले या नीले मसूड़े दिखें तो समझ जाएं कि उन्हें ऑक्सीजन लेने में दिक्कत हो रही है. 

बता दें कि अगर आपको इनमें से कोई भी लक्षण दिखे तो पेट को डॉक्टर के पास ले जाएं और उनकी अच्छे से देखभाल करें.