(Photo Credit: Pixabay, Pexels and Unsplash)
आखिर लड़कियां कैसे लड़कों की ओर आकर्षित होती हैं. यदि आप इस बारे में सोच रहे हैं तो हम बता रहे हैं कि कैसे लड़कों पर लड़कियां मर मिटने के लिए तक तैयार हो जाती हैं.
लड़कियों को सिर्फ अपनी बात मनवाने लड़के पसंद नहीं होते हैं. कोई भी लड़की चाहती है कि इसका पुरुष मित्र उसे समझे और उसकी बातों पर ध्यान दें. उसे हर तरह की बात कहने का मौका दें. ऐसा करने वाले लड़कों को वह चाहने लगती हैं. उन्हें अपना साथी बनाना चाहती हैं.
एक लड़की किसी लड़के में सबसे ज्यादा और अहम बात जो चाहती है, वह है अच्छा स्वभाव. यदि किसी लड़के का स्वभाव अच्छा नहीं है या वो यकीन करने लायक नहीं है तो लड़कियां ऐसे लड़कों को भाव नहीं देती हैं. इसलिए किसी लड़के का स्वभाव और यकीन लड़कियों को सबसे ज्यादा आकर्षित करता है.
आचार्य चाणक्य के अनुसार बुद्धिमान, समझदार और ज्ञानी पुरुष को महिलाएं सम्मान देती हैं. चुनौतियों का साहसपूर्वक सामना करने वाले पुरुष महिलाओं को आकर्षित करते हैं.
न्यू साउथ वेल्स यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने साल 2013 में एक रिसर्च किया था. इसमें महिलाओं से पुरुषों के क्लीन सेव, हल्की दाढ़ी, भारी दाढ़ी या पूरी दाढ़ी के आकर्षण को लेकर मतदान करने के लिए कहा था. इसमें महिलाओं ने कहा कि सबसे आकर्षक पुरुष हल्की दाढ़ी वाले होते हैं.
कई अध्ययनों से ये साबित हो चुका है कि लड़कियां ऐसे लड़कों के प्रति अधिक आकर्षित होती हैं, जो उन्हें हंसा सकते हैं. लड़कियां हमेशा सेंस ऑफ ह्यूमर पसंद करती हैं. उन्हें हंसाने वाले लड़के न केवल जिंदादिल लगते हैं बल्कि जीवन को लेकर पाजिटीव ख्याल रखने वाले भी.
लड़कों की अच्छी पर्सनालिटी भी लड़कियों के लिए बेहद मायने रखती है. लड़कों का स्किन कलर भी लड़कियों के दिल और दिमाग पर असर छोड़ने में सफल होते हैं.
रिसर्च बताती हैं कि ज्यादातर लड़कियां उन लड़कों की ओर आकर्षित होती हैं, जिनमें लीडरशिप की क्वालिटी होती है. दरअसल, लीडरशिप की क्वालिटी रखने व लड़कों का दृढ़ विश्वास मजबूत होता है और वह कुछ भी पाने और कर दिखाने की इच्छा रखते हैं इसलिए वह हर किसी को पसंद आ जाते हैं.
लड़कियों को रोमांटिक लड़के पसंद आते हैं. जैसे जो इमोशनली उसके साथ रहे, समय दे, साथ में डिनर या लंच पर जाए, फोन पर अच्छी बात करे, टाइम स्पेंड करे. ऐसे लड़के भी लड़कियों को काफी पसंद आते हैं.