(Photos Credit: Unsplash)
मनी प्लांट न सिर्फ आपके घर की सुंदरता बढ़ाता है बल्कि ये वास्तु के नजरिए से भी बहुत अहम माना जाता है.
मनी प्लांट से घर की हवा भी शुद्ध होती है. ऐसे में हर कोई अपने घर में इसे लगाना चाहता है.
अगर आपने भी अपने घर में मनी प्लांट लगाया है और ये तेजी से नहीं बढ़ रहा है तो ये टिप्स आपके काम आ सकते हैं.
चौड़े मुंह वाली बोतल चुनें जो पौधे को बढ़ने और फैलने का मौका दे.
पौधे के तेजी से बढ़ाने के लिए आप मिट्टी में कुछ खाद या उर्वरक मिला सकते हैं.
मनी प्लांट की कटाई करने से ये तेजी से बढ़ता है.
आपको समय-समय पर इसके खराब या सूखे पत्ते को प्रूनर की मदद से निकालकर अलग करना चाहिए.
ध्यान रखें इसमें किसी का केमिकल फर्टिलाइजर यूज ना करें. इससे मनी प्लांट की ग्रोथ तेजी से होती है.