बहुत से लोगों के मनी प्लांट का पत्ता पीला पड़कर गिरने लगता है.
अगर आपके मनी प्लांट के साथ भी यही समस्या है तो घर में मौजूद एक पानी से आप इस समस्या से निजात पा सकते हैं.
इस पानी को डालने के बाद आपके मनी प्लांट के पत्ते पीले नहीं पड़ेंगे और पौधा भी हराभरा रहेगा.
पालक का साग धोने के लिए इस्तेमाल किया पानी आप फेंके नहीं इसे अपने मनी प्लांट में डालें.
इसमें आयरन की मात्रा होती है जो सभी पौधों के लिए बेहद जरूरी है.
इसको मनी प्लांट के साथ इसे अपनी घर में मौजूद सभी पौधों में डाल सकते हैं, इससे पौधों में पत्ते पीले पड़ने की समस्या से निजाद मिलेगा.
मनी प्लांट की अच्छी ग्रोथ के लिए गमले में थोड़ी हल्दी मिला दें. ये भी बेहद कारगर नुस्खा है.
आप मनी प्लांट से पीले पत्ते तोड़कर हटा दें. सूखी और पीली पत्तियां पेड़ से पोषण लेती हैं, जिससे पौधे की ग्रोथ ठीक से नहीं हो पाती.