पसीने की बदबू कैसे दूर करें

Image Credit: Unsplash

गर्मियों में लोगों को पसीना ज्यादा आता है.

कुछ लोगों के पसीने में तो भयंकर बदबू भी आती है.

हम आपको बताते हैं पांच ऐसे घरेलू नुस्खे जिनसे आप पसीने की बदबू दूर कर सकते हैं.

एक कटोरी में नींबू के रस के साथ दो चम्‍मम बेकिंग सोडा लें और इसे अच्छी तरह मिलाकर अंडरआर्म्स पर लगा लें. इससे पसीने की बदबू नहीं आएगी.

गर्मियों में जरूरत से ज्यादा तेल मसाला, कच्चा प्याज, लहसुन न खाएं. इसकी वजह से भी पसीना बदबूदार होता है.

नहाने के पहले शरीर पर फिटकरी लगाएं. इससे आपके पसीने में बदबू नहीं आएगी.

बॉडी के जिस पार्ट में आपको सबसे ज्यादा पसीना आता है वहां पर एक आलू के स्लाइस को रगड़े, इससे पसीने में बदबू नहीं आती.

अक्सर देखने को मिलता है कि कम पानी पीने वालों के पसीने से बदबू आती है. इसलिए समर्स में पानी खूब पिएं.