उंगलियों के आसपास की स्किन का छिलना एक बेहद ही आम समस्या है और हम सभी ने कभी न कभी इसे एक्सपीरियंस किया है.
यूं तो उंगलियों के आसपास की स्किन का छिलना कोई बड़ी बात नहीं है लेकिन इस समस्या की वजह से रोजाना के कामों में दिक्कत आती है.
खुजली, दाने, रेडनेस या सूजन जैसे लक्षण भी नजर आ सकते हैं.
फिंगरटिप्स पीलिंग एक ऐसी स्थिति है जिसमें त्वचा की ऊपरी परत या नाखूनों के आसपास की एपिडमिंस सूख जाती है.
हवा में बदलाव, एलर्जी या कुछ स्किन कंडीशन के कारण ये समस्या हो सकती है. एक बार स्किन पीलिंग के कारण व्यक्ति को काफी दर्द होता है.
अगर आप सही तरीका अपनाते हैं तो इससे आप अपनी उंगलियों के आसपास की स्किन को छिलने से बचा सकती हैं.
हाथ कई तरह के केमिकल्स के संपर्क में आते हैं या फिर आप ऐसे स्किन प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं, जो स्किन को ड्राई बना सकते हैं.
हार्श क्लीनिंग प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते समय अपने हाथों पर ग्लव्स पहनना न भूलें.
स्किन को हेल्दी और हाइड्रेटेड रखने के लिए बैलेंस्ड डाइट लें. पर्याप्त मात्रा में पानी पिएं. इससे स्किन पीलिंग की संभावना कम हो जाती है.
मॉइश्वराइजर को हम सभी अपने फेस पर लगाते हैं, लेकिन इसे अपनी स्किन पर भी जरूर लगाएं.
नहाते समय या घर के काम करते समय गर्म पानी का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन गर्म पानी भी स्किन में रुखेपन की समस्या को बढ़ा सकती है.
आपकी उंगलियां गर्म पानी के संपर्क में न आएं. अगर बहुत जरूरत हो तभी गर्म पानी का इस्तेमाल करें.