बालों पर नींबू लगाने के नुकसान

(Photo Credit: Pixabay, Pexels, Unsplash and AI)

कई लोग बालों में सफेदी कम करने, रूसी हटाने, और चमक लाने के लिए नींबू लगाते हैं. 

लेकिन नींबू के रस में एसिड होता है, और इसका ज्यादा इस्तेमाल बालों को फायदा पहुंचाने की बजाय नुकसान भी पहुंचा सकता है. 

नींबू में सिट्रिक एसिड होता है, जो बालों को रूखा बना सकता है. इससे बालों का झड़ना भी बढ़ सकता है.

सेंसिटिव त्वचा वाले लोगों को नींबू लगाने से कभी-कभी खुजली और जलन हो सकती है.

नींबू का रस बालों के प्राकृतिक रंग को हल्का कर सकता है, खासकर जब इसे धूप में लगाया जाए तो बालों का रंग अधिक फीका दिखाई देता है.

अधिक मात्रा में नींबू का प्रयोग बालों को कमजोर और बेजान भी बना सकता है, जिससे बाल अधिक टूटने लगते हैं.

नींबू बालों की नमी छीन लेता है, जिससे बालों की प्राकृतिक चमक खो जाती है और वे बेजान लगने लगते हैं.

नींबू के रस में एसिड होता है, इसे बार-बार लगाने से बाल सफेद हो सकते हैं.