लिपस्टिक कैसे बनती है?

Image Credit: Meta AI

लिपस्टिक एक ऐसा मेकअप प्रोडक्ट है, जो आपको हर महिला की मेकअप किट में मिल जायेगा. मार्केट में अलग-अलग शेड्स की लिपस्टिक मिलती है.

Image Credit: Meta AI

लेकिन क्या आप जानते हैं कि लिपस्टिक बनती कैसे है? चलिए आपको बताते हैं  लिपस्टिक से जुड़े कुछ फैक्ट्स.

Image Credit: Meta AI

लिपस्टिक बनाने के लिए ऑयल, मोम, पिगमेंट्स और फ्रैग्रेंस का इस्तेमाल किया जाता है.

Image Credit: Meta AI

लिपस्टिक की लॉन्ग लाइफ के लिए इसमें कई तरह के प्रिजर्वेटिव्स और अल्कोहल का इस्तेमाल होता है. कई कंपनियां और भी चीजों का इस्तेमाल करती हैं. लेकिन उनकी जानकारी सार्वजनिक नहीं की जाती है.

Image Credit: Meta AI

लिपस्टिक बनाने के लिए सबसे पहले पिगमेंट्स की मिक्सिंग होती है. ये एक तरह का कलर होता है और इनको मिक्स करके तरह-तरह के कलर और शेड्स बनाए जाते हैं.

Image Credit: Meta AI

पिगमेंट्स तेल के साथ मिक्स किया जाता है और इस मिक्सिंग में तेल और पिगमेंट 2:1 अनुपात में होता है.

Image Credit: Meta AI

मिक्सिंग के बाद मोल्डिंग की प्रक्रिया होती है. जिसे एक स्पेसिफिक टेंपरेचर पर किया जाता है और फिर तेजी से ठंडा किया जाता है.

Image Credit: Meta AI

मोल्डिंग के बाद इसे ठंडा किया जाता है और इसकी स्टिक्स बनाई जाती हैं. जिसके बाद फिनिशिंग का काम करके उन्हें पैक करके बाजार में बेचा जाता है.

Image Credit: Meta AI

पहली लिपस्टिक 1884 में फ्रेंच ब्रांड गुएरलेन ने बनाई थी. अब यही ब्रांड दुनिया में सबसे महंगी लिपस्टिक बनाने के लिए जाना जाता है.

Image Credit: Meta AI