(Credit: Pexels/Unsplash)
बालों में तेल लगाने से स्कैल्प को पोषण मिलता है और बाल मजबूत होते हैं.
लेकिन तेल लगाने के बाद इसे कितनी देर रखना चाहिए, यह एक महत्वपूर्ण सवाल है.
आदर्श रूप से, तेल को कम से कम 1 से 2 घंटे तक बालों में लगाकर रखना चाहिए.
रातभर तेल लगाकर छोड़ना भी फायदेमंद हो सकता है, लेकिन यह सभी बालों के लिए उपयुक्त नहीं होता.
अधिक समय तक तेल लगाने से धूल और गंदगी स्कैल्प पर चिपक सकती है, जिससे बालों में डैंड्रफ हो सकता है.
यदि आपका स्कैल्प ऑयली है, तो तेल लगाने के 1-2 घंटे बाद ही बाल धो लेना बेहतर होता है.
ड्राई स्कैल्प वाले लोग तेल को रातभर छोड़ सकते हैं, लेकिन हफ्ते में 1-2 बार ही ऐसा करें.
नारियल तेल, बादाम तेल या आर्गन ऑयल जैसे हल्के तेल जल्दी स्कैल्प में एब्जॉर्ब हो जाते हैं, इन्हें 2-3 घंटे रखना सही है.
सरसों का तेल या भारी तेल लंबे समय तक लगाने से चिपचिपाहट बढ़ सकती है, इसलिए इसे ज्यादा देर न रखें.
बाल धोने के लिए माइल्ड शैम्पू का इस्तेमाल करें ताकि तेल पूरी तरह निकल जाए और बाल हेल्दी बने रहें.