(Photos: Unsplash/Pexels)
दुनिया के सबसे खूबसूरत पक्षियों में मोर का नाम सबसे पहले आता है.
मोर को भारत के राष्ट्रीय पक्षी का भी खिताब हासिल है.
जब मोर नाचता है तो सारा जंगल खिल उठता है. हर कोई इसकी एक झलक पाने को मरता है.
लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि ये खूबसूरत पक्षी दिन भर में कितने घंटे की नींद लेता है.
अगर नहीं तो चलिए हम आपको बताते हैं.
बता दें कि भले ही मोर राष्ट्रीय पक्षी क्यों न हो लेकिन ये ज्यादा दूर तक उड़ नहीं पाता.
जबकि ये फल से लेकर कीड़े भी आराम से खा लेता है.
लेकिन आप ये जानने के बाद हैरान रह जाएंगे, कि मोर दिन भर में कितने घंटे की नींद लेता है.
कहा जाता है कि मोर एक दिन में लगभग 10 घंटे की नींद लेता है.