g8cbc12ea1 1731923312

मंदिर में कितनी मूर्तियां रखनी चाहिए

gnttv com logo

(Photos Credit: Unsplash/Pexels)

gb932707b5 1731923312

भारतीय घरों में मंदिर रखने और उस मंदिर में देवी-देवताओं की मूर्तियां रखने की परंपरा सदियों से चली आ रही है.

pexels pho 1731923240 2

तो वहीं, कुछ लोग एक ही देवी-देवता की कई मूर्तियां  रखते हैं.

cropped Goddess Annapurna Devi Pictures Hd

ऐसे में चलिए जानते हैं कि किस देवी-देवता की कितनी मूर्तियां मंदिर में रखनी चाहिए.

घर में गजानन की मूर्ति रखना बेहद शुभ माना जाता है. ज्यादातर घरों में गणेशजी की कई मूर्तियां होती हैं. लेकिन गणेशजी की मूर्तियों की संख्या हमेशा 2 या 4 में रखनी चाहिए.

हिंदू धर्म में शिवलिंग का बड़ा महत्व है. घर में एक से ज्यादा शिवलिंग नहीं रखने चाहिए. साथ ही शिवलिंग का आकार ज्यादा बड़ा नहीं होना चाहिए.

माता दुर्गा की मूर्तियों की संख्या कभी भी तीन नहीं होनी चाहिए. चाहें तो तीन से ज्यादा या तीन से कम रख सकते हैं.

घर के मंदिर में हनुमानजी की एक मूर्ति ही रखनी चाहिए. वहीं, घर के मंदिर में बैठे हुए हनुमानजी की मूर्ति रखनी चाहिए. 

घर के मंदिर में अलग-अलग देवी-देवताओं की एक-एक मूर्तियां रखना अच्छा माना जाता है. 

वहीं, घर के मंदिर में रखे देवी-देवताओं का आकार 3 इंच से बड़ा नहीं होना चाहिए.