(Photos Credit: Unsplash/Pexels)
वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर में शीशे का सही उपयोग सकारात्मक ऊर्जा बढ़ाता है.
घर में शीशे की संख्या सीमित होनी चाहिए, ज्यादा शीशे रखने से ऊर्जा असंतुलन हो सकता है.
आमतौर पर, घर में 2-3 शीशे पर्याप्त माने जाते हैं.
शीशे को हमेशा साफ और चमकदार रखना चाहिए, गंदा शीशा नकारात्मक ऊर्जा बढ़ाता है.
शीशे को ऐसे स्थान पर लगाएं जहां सुबह की धूप पड़ती हो.
बेडरूम में शीशा न रखें, अगर रखना भी हो तो उसे ढक कर रखें.
शीशा इस तरह से लगाएं कि वह मुख्य दरवाजे के सामने न हो.
शीशे को दक्षिण दिशा में लगाने से बचना चाहिए, यह वास्तु दोष पैदा कर सकता है.
ड्रॉइंग रूम और बाथरूम में शीशा रखना उपयोगी और सामान्य माना जाता है.