भारत में कितने की मिलती है लाइसेंस वाली रिवॉल्वर?

Photos: Pixabay

कई बार लोगों को सेल्फ डिफेंस के लिए बंदूक की जरूरत होती है. 

हालांकि भारत में पुलिस आसानी से बंदूक के लिए लाइसेंस जारी नहीं करती.

लेकिन अगर आपके पास बंदूक लेने का जायज़ कारण है तो पुलिस आपके लाइसेंस आवेदन को मंजूरी दे देती है. 

भारत में इस समय बंदूक का लाइसेंस हासिल करने के लिए 1000 रुपए फीस जमा करनी होती है. 

इसके बाद आप हर साल लाइसेंस रिन्यू करवाने के लिए या तो 500 रुपए दे सकते हैं या हर तीन साल पर 1500 रुपए दे सकते हैं. 

भारत में कई तरह की रिवॉल्वर, पिस्तौल और राइफलों को लाइसेंस मिलने के बाद खरीदा जा सकता है. 

भारत में मिलने वाली सबसे सस्ती रिवॉल्वर 'निडर' है. 0.22 बोर की इस रिवॉल्वर की कीमत 35000 रुपए है. 

इसके अलावा कीबर्ग (Keihberg) वेबसाइट के अनुसार बेरेटा (Beretta) पिस्तौल की कीमत 44,500 रुपए है.

वहीं ग्लॉक 17 जनरेशन-4 एयरगन की कीमत 49,900 रुपए है.