Photos: Pixabay
अक्सर आपने लोगों में आभूषण पहनने का शौक तो देखा ही होगा लेकिन इसे सही तरीके और मात्रा में पहनना बेहद जरूरी है.
अगर हम अपनी पर्सनैलिटी, मौके और जरूरत के हिसाब से आभूषण चुनें, तो हमारी खूबसूरती में चार चांद लग सकते हैं.
तो आइए जानते हैं किस तरह के व्यक्ति को कितने और कैसे गहने पहनने चाहिए.
अमीर लोगों को जरूरत से ज्यादा ज्वैलरी पहनने से बचना चाहिए. सीमित आभूषण पहनना उनकी प्रतिष्ठा को और ऊंचा करता है.
महिलाओं को अपने आभूषणों का चयन अपने समाज और अवसर के अनुसार करना चाहिए. किसी विशेष अवसर पर वे कई गहने पहन सकती हैं, लेकिन रोज हल्के गहने ही पहनने चाहिए.
चाणक्य कहते हैं कि कर्ज लेकर कभी भी खुद को गहने से नहीं लादना चाहिए. आप अपनी संपत्ति के अनुरूप ही गहने पहनें.
मनुष्य को दिखावे के लिए गहने पहनने से बचना चाहिए. अगर आपकी क्षमता एक गहने की है तो एक ही पहनें.
तुला राशि के जातकों के लिए सोना धारण करना बहुत शुभ माना गया है. ऐसा करने से इन्हें कभी भी धन-धान्य की कमी नहीं होती है.