(Photos Credit: Unsplash/Pexels)
लोगों को अक्सर इसी बात की टेंशन रहती है कि उनकी अच्छी जॉब के बावजूद उनके पास पैसे नहीं बचते.
सैलरी आते ही दस दिनों के अंदर ज्यादातर पैसा खर्च हो जाता है, और महीने के अंत तक हालत बुरी हो जाती है.
कई लोग सोचते है कि अगर सैलरी का कुछ हिस्सा सेव हो जाता तो इतनी परेशानी नहीं होती.
आइए जानते है कि हमें हर महीने अपनी सैलरी का कितना हिस्सा सेव करना चाहिए. जिससे महीने के अंत तक हालत बुरी ना हो.
फ़ाइनेंशियल एक्सपर्ट्स के मुताबिक आपको अपनी सैलरी का कम से कम 20% हिस्सा बचाना चाहिए.
अगर आप अपने सैलरी का 20% हिस्सा नहीं बचा पा रहे हैं, तो कम से कम 10, 7, या 5% रकम बचाने की कोशिश करें.
आप अपनी सैलरी में बचत करने के लिए ये तरीके अपना सकते हैं. जैसे सैलरी आते ही सैलरी का 20% किसी दूसरे अकाउंट में ट्रांसफ़र कर दें.
50-30-20 का नियम अपनाएं. इसका मतलब ये है कि सैलरी का 50% हिस्सा जरूरी खर्चों में इस्तेमाल करें, 30% हिस्सा शौक पर, और 20% हिस्सा बचत या निवेश में लगाएं.
जैसे-जैसे आपकी आमदनी बढ़ती है. वैसे-वैसे बचत और निवेश को भी बढ़ाने की कोशिश करे.