जींस को कितने दिन बाद धोना चाहिए?

(Photos Credit: Getty)

समय-समय पर फैशन और स्टाइल बदलते रहते हैं. लोग मौसम के हिसाब से भी अलग-अलग कपड़े पहनते हैं.

गर्मी हो या सर्दी, जींस को सदाबहार माना जाता है. जींस में अलग-अलग तरह के स्टाइल हैं. लड़के-लड़कियां सभी जींस पहनते हैं.

किसी को जींस बहुत ज्यादा पसंद होती तो किसी को कम पसंद होती है लेकिन लोग जींस पहनते जरूर हैं.

मॉल और दुकानों में जींस सबसे ज्यादा बिकने वाले कपड़ों में से एक हैं. जींस को कितने दिन में धोना चाहिए?  इस बारे में कम लोगों को पता है.

जींस को कितने दिन में धो लेना चाहिए? आइए इस पर नजर डाल लेते हैं?

1. कई लोग ऐसे हैं जो हर हफ्ते जींस धोते हैं तो कुछ लोग ऐसे भी हैं जो बिना धुले 15-20 दिन तक जींस पहनते रहते हैं.

2. जींस को बहुत जल्दी और बार-बार नहीं धोना चाहिए. इस जींस का रंग निकलने लगता है और वो खराब हो जाता है.

3. जींस के ज्यादा दिन तक न धुलने के भी नुकसान है. जींस पसीने को सोखता है. इससे पैरों की स्किन को नुकसान हो सकता है.

5. लोग जींस को कई हफ्तों तक पहने रहते हैं लेकिन हकीकत ये है कि जींस को 10-12 दिन में धो लेनी चाहिए.

नोट- यहां बताई गईं सभी बातें सामान्य जानकारी पर आधारित हैं. Gnttv.com इसकी पुष्टि नहीं करता है.