कितने दिनों के गैप पर करवाना चाहिए हेयरकट?

आपको कितनी बार बाल कटवाने चाहिए, यह कई चीजों पर निर्भर करता है, जैसे कि आपका हेयर स्टाइल है, बालों की ग्रोथ, आपका लाइफस्टाइल आदि. 

बड़े हेयरस्टाइल की तुलना में छोटे हेयरस्टाइल को मेंटेन करना पड़ता है. 

इसके अलावा, अगर आपका लाइफस्टाइल बहुत हेक्टिक है तो वे ज्यादा गंदे या उलझे हुए हो सकते हैं, जिसके लिए आपकी जल्दी-जल्दी बाल कटवाने पड़ सकते हैं. 

हालांकि, पुरुषों को हर 4-6 सप्ताह में बाल कटवाने की सलाह दी जाती है. 

यह बालों को दोमुंहा बनने से रोकता है. 

छोटे बालों को सेट करने के लिए बार-बार बाल कटाने की जरूरत पड़ सकती है. 

लेकिन महिलाओं को अपनी हेयर लेंथ के हिसाब से बाल कटवाने पड़ सकते हैं. 

ऐसा इसलिए है क्योंकि लड़कियों के बाद तेजी से बढ़ते हैं और इससे उनकी शेप या स्टाइल बिगड़ जाता है. 

अगर आपके बाल लंबे या उनमें लेयर हैं, तो आप 8-10 सप्ताह के बीच बाल कटा सकते हैं. 

दोमुंहे बालों को रोकने और अपने बालों को स्वस्थ रखने के लिए हर 6-8 सप्ताह में ट्रिम करना जरूरी होता है.