(Photos Credit: Unsplash/Pexels)
बालों को हेल्दी रखने के लिए केल लगाना और धोना बहुत जरूरी है.
कुछ लोग हफ्ते में एक बार बाल धोते हैं, तो वहीं कुछ हर दो दिन पर.
लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि आखिर हमें कितनी बार बाल धोने चाहिए.
हर किसी को सप्ताह में दो से 3 बार अपने बाल धोने चाहिए.
अगर बाल ऑयली हैं तो तीन बार से ज्यादा वॉश न करें.
ज्यादा बाल धोने से नेचुरल ऑइल कम होने लगता है. इससे बाल रूखे हो सकते हैं.
अगर आप हफ्ते में एक ही बार बाल धोते हैं तो खुजली और डैंड्रफ हो सकती है.