((Photos Credit: Unsplash/Pexels)
फेशियल कराने का समय-समय पर ध्यान रखना जरूरी है ताकि त्वचा स्वस्थ और चमकदार बनी रहे.
आमतौर पर, हर 4 से 6 सप्ताह में फेशियल कराना सबसे अच्छा माना जाता है.
यह समयावधि इसलिए सही है क्योंकि त्वचा की सेल रिन्युअल प्रक्रिया लगभग 28 दिनों में होती है.
नियमित फेशियल से डेड स्किन हटती है और त्वचा की नई परत को पोषण मिलता है.
अगर आपकी त्वचा बहुत तैलीय है या मुंहासों की समस्या है, तो 3 से 4 सप्ताह में फेशियल करवाना फायदेमंद हो सकता है.
ड्राई या सेंसिटिव स्किन वालों को फेशियल के बीच थोड़ा ज्यादा समय लेना चाहिए, ताकि त्वचा को पर्याप्त समय मिले.
डॉक्टर या ब्यूटीशियन से अपनी त्वचा के अनुसार सही अंतराल के बारे में सलाह लेना बेहतर रहेगा.