Jeans कितने दिन में धोनी चाहिए?

(Photos Credit: Unsplash/Pexels)

जींस को रोज़ाना धोने की जरूरत नहीं होती, इसे 4-6 बार पहनने के बाद धोना बेहतर माना जाता है.

बार-बार धोने से जींस का रंग और कपड़ा जल्दी खराब हो सकता है.  

हल्की गंदगी या बदबू आने पर धूप में रखकर या एयर आउट करके फिर से पहना जा सकता है.  

ज्यादा पसीना आने या धूल-मिट्टी में जाने पर जींस को जल्दी धोना चाहिए.  

डेनिम विशेषज्ञ सलाह देते हैं कि कच्ची डेनिम (raw denim) को 6 महीने तक भी बिना धोए पहना जा सकता है.  

मशीन में धोते समय ठंडे पानी और हल्के डिटर्जेंट का उपयोग करें, ताकि कपड़ा सुरक्षित रहे.  

जींस को अंदर से पलटकर धोना रंग को फीका होने से बचाने में मदद करता है.  

ज्यादा दाग लगने पर सिर्फ प्रभावित हिस्से को हाथ से रगड़कर साफ करें.  

ड्रायर में सुखाने की बजाय छांव में सुखाएं, ताकि कपड़े की क्वालिटी बनी रहे.  

सही देखभाल से जींस लंबे समय तक टिकाऊ और स्टाइलिश बनी रहती है.

य़हां बताई गई बातें सामान्य जानकारी पर आधारित हैं. Gnttv.com इसकी पुष्टि नहीं करता है.