(Photos Credit: Pixabay)
दूध पीना सेहत के लिए तो फायदेमंद है ही, साथ ही कई लोग अपने चेहरे की खूबसूरती के लिए भी इसका उपयोग करते हैं.
लोगों का रंग गोरा, साफ और चमकदार बना रहे इसके लिए लोग अपने चेहरे पर कच्चा दूध लगाना पसंद करते हैं.
कच्चा दूध चेहरे की रंगत निखारने के साथ-साथ चेहरे पर जमी गंदगी को भी साफ करता है.
लेकिन क्या आप जानते हैं कि चेहरे पर दूध लगाना जितना फायदेमंद है, उतना ही इसके नुकसान भी हैं.
दूध में लैक्टोज की भरपूर मात्रा होती है. ऐसे में कई लोगों को चेहरे पर कच्चा दूध लगाने से एलर्जी की समस्या हो सकती है.
जिन लोगों को पिंपल्स की समस्या रहती है, उन्हें कच्चा दूध लगाने से बचना चाहिए. दूध में मौजूद लैक्टोज पिंपल्स और मुंहासे को और बढ़ा देता है.
ऑयली स्किन वालों को तो कच्चा दूध भूलकर भी नहीं लगाना चाहिए. दूध में मौजूद फैटी एसिड से चेहरे की नमी और बढ़ जाती है.
सेंसिटिव स्किन वाले को कच्चा दूध कभी नहीं लगाना चाहिए. इससे खुजली, जलन और लाल निशान जैसी समस्याएं हो सकती है.
अगर आप कच्चा दूध लगाना भी चाहते हैं तो पहले चेहरे पर गुलाब जल लगाएं फिर कच्चा दूध. डायरेक्टर कच्चा दूध लगाने से बचें.
दूध में मौजूद लैक्टोज से लोगों को स्किन एलर्जी हो सकती है, ऐसे में चेहरे पर लगाने से पहले अपने चेहरे के टाइप के बारे में जान लें.