(Photos Credit: Getty)
शहनाज़ गिल सिर्फ एक पॉपुलर अभिनेत्री ही नहीं हैं. वह एक सोशल मीडिया आइकन और फिटनेस इंफ्लूइसर भी है.
हाल ही में उन्होंने शिलपा शेट्टी कुंडरा को एक इंटरव्यू दिया.
इस इंटरव्यू में शहनाज में अपनी डाइट को लेकर काफी खुलासे किए.
शहनाज अपने दिन की शुरुआत हल्दी वाला पानी पीकर करती हैं.
लंच में वह ऐसा खाना खाती है जिससे उन्हें प्रोटीन मिले. जैसे दाल, पनीर और घी लगी रोटी.
वह डिनर हल्का करना पसंद करती हैं. तो वह मखाने खाना पसंद करती हैं.
उनका कहना हैं कि मखाने उनके फाइबर, कार्ब्स और प्रटीन देते है.
इस तरह की डाइट को फॉलो कर उन्होंने 6 महीने में 58 किलों वजन घटाया है.