हल्दी को अपने ब्यूटी रूटीन में इस तरह करें शामिल, चेहरे  पर आएगा निखार

हल्दी के कई लाभकारी गुणों के कारण सदियों से इसका इस्तेमाल कॉस्मैटिक और मेडिसिनल उत्पादों में किया जाता है.  

हल्दी को अपने ब्यूटी रूटीन में शामिल करने से आपकी त्वचा के लिए बहुत फायदेमंद साबित होगा.  

आप हल्दी से फेस मास्क बना सकते हैं. फेस मास्क बनाने के लिए दही, शहद या दूध में एक चुटकी हल्दी मिलाएं और अपने चेहरे पर लगा लें. 10-15 मिनट के बाद सादा पानी से धो दें. 

हल्दी को नारियल या जोजोबा तेल में मिलाकर स्किन पर लगाने से स्किन मॉइस्चराइच हो जाती है.

एक प्राकृतिक एक्सफ़ोलीएटिंग स्क्रब बनाने के लिए हल्दी को बेसन (बेसन) और थोड़े से दूध के साथ मिलाएं. इससे स्किन निखर जाएगी.  

संवेदनशील त्वचा के लिए हल्दी को एलोवेरा जेल के साथ मिलाकर चेहरे पर लगा सकते हैं. यह स्किन को हील करने का काम करेगा. 

आप गर्म पानी या हर्बल चाय में एक चुटकी हल्दी मिलाकर पी सकते हैं. इससे आपको काफी फायदा मिलेगा. 

हल्दी वैसे तो प्राकृतिक है लेकिन फिर भी स्किन पर एक पैच टेस्ट कर लें ताकि किसी भी तरह की एलर्जी का पता लग सके. 

डिस्कलेमर: यह जानकारी पहले से उपलब्ध डेटा के आधार पर लिखी गई है. किसी भी तरह की डिटेल के लिए आप एक्सपर्ट से कंसल्ट कर सकते हैं.