क्या सिर में घी लगाने से बढ़ते हैं बाल?

(Photos Credit: Pexels/Meta AI)

हर किसी को लंबे, काले और घने बाल चाहिए होते हैं. लेकिन आजकल बहुत कम लोगों के बाल अच्छे होते हैं. 

पॉल्यूशन, खराब लाइफस्टाइल, पोषक तत्वों की कमी और गलत प्रोडक्ट्स के इस्तेमाल से बाल कमजोर हो रहे हैं. और बालों की ग्रोथ रुक जाती है.

ऐसे में कई लोग सलाह देते हैं कि बालों पर घी लगाने से बाल बढ़ते हैं. लेकिन ये बात किस हद तक सच है चलिए जानते हैं.

बता दें, घी में ओमेगा-3, ओमेगा-9 फैटी एसिड,  विटामिन ए, विटामिन ई और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुड़ पाए जाते हैं.

जिससे स्कैल्प को नमी मिलती है, स्कैल्प से डैंड्रफ कम होते हैं और खुजली की दिक्कत भी दूर हो जाती है. 

घी से बालों को चमक मिलती है, बाल मुलायम होते हैं और बालों का टेक्सचर भी बेहतर होने लगता है. 

इतना ही नहीं घी नेचुरल हेयर कंडीशनर की तरह काम करता है. इसे बालों पर शैंपू के बाद लगाने से बालों की फ्रिजीनेस दूर होती है.

हालांकि घी सीधे तौर पर बालों की ग्रोथ को नहीं बढ़ाता. बल्कि घी में मौजूद पोषक तत्व स्कैल्प को पोषण देते हैं, और ब्लड सर्कुलेशन में सुधार करते हैं.

अगर आप बालों पर घी लगा रहे हैं तो घी को हल्का गर्म कर जड़ से सिरे तक लगाएं और उंगलियों से स्कैल्प में मसाज करें.

इसके साथ ही घी को आप शहद, दही या एलोवेरा के साथ मिलाकर मास्क की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं.