सर्दियों में चेहरे पर मुल्तानी मिट्टी कैसे लगाएं?

सदियों से चेहरे पर मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल होता आ रहा है. मुल्तानी मिट्टी चेहरे पर लगाने से निखार आता है.

बहुत से लोगों को लगता है कि सर्दियों में इसे लगाने से स्किन ड्राई हो जाती है लेकिन आप इसमें कुछ चीजों को मिलाकर लगाएंगे तो ड्राइनेस की दिक्कत भी नहीं होगी.

मुल्तानी मिट्टी को दूध में मिलाकर लगाने से चेहरे को बहुत फायदा मिलता है. इससे टैनिंग की समस्या, दाग-धब्बे और मुंहासे दूर करने में मदद मिलती है.

शहद और मुल्तानी मिट्टी को मिला कर लगाने से चेहरे को बहुत फायदे मिलते हैं. 

इसे लगाने से चेहरा हाइड्रेट होता है और ये  टैनिंग की समस्या को भी दूर करता है.

मुल्तानी मिट्टी और एलोवेरा भी चेहरे के लिए बहुत फायदेमंद है. इसे रोज लगाने से ड्राई स्किन की समस्या दूर होती है.

मुल्तानी मिट्टी और नींबू का रस एक्ने और पिंपल्स को दूर करने के लिए लगाया जा सकता है. यह फेस पैक चेहरे को बेदाग भी बनाने का काम करता है.

मुल्तानी मिट्टी और गुलाब जल मिलाकर लगाने से स्किन के डेड सेल्स रिमूव हो जाएंगे और आपकी त्वचा एक्सफोलिएट रहेगी.