लंबे समय तक टिकेगा, ऐसे लगाएं परफ्यूम

(Photos Credit: Unsplash)

नहाने के बाद परफ्यूम लगाना सबसे प्रभावी होता है, क्योंकि आपकी त्वचा साफ और हाइड्रेटेड होती है.  

परफ्यूम लगाने से पहले हल्का मॉइस्चराइजर लगाएं, ताकि खुशबू लंबे समय तक टिक सके.  

कलाई, गर्दन, कान के पीछे और कोहनी के अंदरूनी हिस्से पर परफ्यूम लगाएं.  

परफ्यूम को 6-8 इंच की दूरी से स्प्रे करें.  

कलाई पर परफ्यूम लगाकर रगड़ने से खुशबू जल्दी खत्म हो सकती है.  

परफ्यूम को सीधे कपड़ों पर लगाने से दाग पड़ सकते हैं.  

हल्की मात्रा में परफ्यूम को बालों पर लगाएं, लेकिन केवल अगर बाल साफ हों.  

परफ्यूम को ठंडी और अंधेरी जगह पर रखें ताकि इसकी खुशबू बरकरार रहे. 

हल्की खुशबू दिन और गर्मियों के लिए, जबकि गहरी खुशबू रात और सर्दियों के लिए बेहतर होती है.  

नोट- यहां बताई गई बातें सामान्य जानकारी पर आधारित हैं. Gnttv.com इसकी पुष्टि नहीं करता है.